णमोकार रागमाला
इतिहास में प्रथम बार णमोकार रागमाला
णमोकार की भक्ति में, भरी अनोखी शक्ति ।
अगर संत के कण्ठ से, सुरमय हो अभिव्यक्ति ॥
णमोकार के श्रवण से, हो सबका उद्धार ।
रोगी नीरोगी बने, सुखी रहे संसार ॥
णमोकार की भक्ति से, हो सबका कल्याण ।
हो संगीत-समय सही, श्रद्धामय हो ध्यान ॥
णमोकार के ध्यान से, कटते कष्ट अपार ।
योगी जन कहते इसे, सब शास्त्रों का सार ॥
जिणसासणस्स सारो चउदस पुव्वाण जो समुद्धारो ।
जस्स मणे णमुकारो संसारो तस्स किं कुणइ ॥
“जो जिनेन्द्र भगवान् के धर्म शासन का सार है और जो चौदह पूर्वों के शास्त्र-समुद्र का समुद्धार है, ऐसा णमोकार जिसके मन में हैं, संसार भला उसका क्या बिगाड़ सकता है” ?
भारतीय शास्त्रीय संगीत के बैरागी भैरव, भैरव, अहीर भैरव, चारुकेशी, गुजरी तोड़ी, भीमपलासी, काफ़ी, पीलू, कौशिकध्वनि, कलावती, केदार, हंसध्वनि, यमन, श्यामकल्याण, भूपाली, देस, पहाड़ी, जयजयवन्ती, रागेश्री, मालकौंस, पूरिया धनश्री, सोहनी, शिवरंजनी, मधुबन्ती, दरबारी, कीरवाणी और भैरवी, ऐसे शुद्ध और मिश्र २७ रागों में संगीतबद्ध और एक-एक राग की चार-चार आवृत्तिवाली यह णमोकार महामंत्र कि रागमाला कुल मिलाकर १०८ पाठोच्चारण से संपन्न है ।
इस प्रकार णमोकार की एक माला २७ रागों की माला में पूरी होती है ।
यह रागमाला स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव डाल सकती है ।
शांत बैठ कर श्रवण करने से और शरीर को ढीला छोड़ कर मनोदशा को स्थिर करके व्यसन मुक्त होकर हिंसक भोजन छोड़कर भक्ति के साथ ध्यान लगाने पर शांति की प्राप्ति अवश्य होती है ।
णमोकार प्रथम मंगल हैं, अतः इससे कष्ट कटते हैं, संकट हटते हैं और विघ्न छटते हैं ।
अन्ततोगत्वा एक ऐसी दशा भी आती है जब उपासक को आनंद की अनुभूति होने लग जाती है और यह महामंत्र सांसो में समा जाता है ।
स्वर – जिनवाणीपुत्र क्षुल्लक श्री ध्यानसागर जी महाराज
जैनं जयतु शासनम्
सङ्गीत निर्देशन – अश्विन पंड्या
वायोलिन – श्री कमल काम्बले
संतूर – श्री मंगेश जगताप
बांसुरी – श्री बलजिंदर सिंह बल्लू
वाईब्रोफ़ोन एवं चाइम – श्री ज्ञानेश देव
सङ्गीत संयोजन – श्री सुनील शर्मा
साउंड मिक्सिंग तथा मास्टरिंग – श्री सुनील शर्मा व श्री सचिन उपाध्याय
Violin – Shri Kamal Kamle
Santoor- Shri Mangesh Jagtap
Flute – Shri Baljinder Singh Ballu
Sitar – Shri Manoj Bawara
Vibrophone – Shri Dnyanesh Deo Swarmandal and chimes – Shri Deepak Borkar
Music Director- Ashwin Pandya
Music Arrangement- Shri Sunil Sharma
Sound Mixing and Mastering- Shri Sunil Sharma, Shri Sachin Upadhyay